पतरातू निवासी सुजीत कुमार पटेल को पतरातू प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
बीते बुधवार को प्रदेश कॉग्रेस द्वारा रांची में आयोजित नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों की परिचय सम्मेलन सह कार्यशाला बुलाकर नव प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति संबंधी घोषणा की गई| जहाँ पीटीपीएस पतरातू निवासी सुजीत कुमार पटेल को पतरातू प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रांची में आयोजित प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में झारखंड के सभी 320 प्रखंडों के अध्यक्षों की घोषणा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा उपस्थित राज्य के सभी कांग्रेस कोटे के मंत्री, सांसद एवं विधायक गणों की उपस्थिति में की गई। सुजीत कुमार पटेल ने बताया कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को संगठन का विस्तार प्रखण्ड, मण्डल,पंचायत वं बूथ स्तर तक करने, सरकार की विभिन्न योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने के अलावा राहुल गांधी द्वारा चलाए गए भारत जोड़ो अभियान को सफल बनाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर सुजीत कुमार पटेल ने राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व के साथ साथ, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवम रामगढ़ जिला अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। वही रांची से आने के क्रम में पीटीपीएस डैम चौक पर कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा माला पहनाकर नवनियुक्त अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया| सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि पतरातू प्रखंड में संगठन को युवाओं सहित नए-पुराने सभी कांग्रेस जनों को एक साथ लेकर उचित सम्मान के साथ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। ताकि हम 2024 का लक्ष्य प्राप्त कर सकें। वहीं सुजीत कुमार पटेल के अध्यक्ष बनने पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष, बड़कागांव विधायक समेत जयंत तूरी, जे पी सिंह, अमीत साव, कृष्णा सिंह, अनिल कुमार, संजीव सिंह, सुरेश झा, राजकुमार पांडे, संजय सिंह, कमलेश राम, तारीक रजा, दीपक कुमार, रामयज्ञ सिंह, मिथिलेश सिंह, संतोष कुमार,अरिंदम नायक, प्रो केके शर्मा, प्रो जसवंत सिंह, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, मुकेश सिंह, अमरनाथ राम आदि ने बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button