रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ भव्य सम्मान
रायगढ़ ब्यूरो पियूष पटनायक की रिपोर्ट
रूप सज्जा के माध्यम से संस्कारी चरित्रों का चित्रण कर संस्कार भारती ने देश भर में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की, इस तारतम्य में जिला रायगढ़ में भी आयोजित कराई गई थी, जिसमे जिले भर के 300 से अधिक बच्चो ने भाग लिया, जिसके परिणाम की घोषणा के साथ ही इस प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ओ पी जिंदल हा.से.स्कूल कुजेमुरा के प्राचार्य कृष्णावतार शर्मा के संयोजन, जनपत पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम सिंह सिदार तथा गजेश सिंह सिदार का आतिथ्य और संस्कार भारती के पदाधिकारी सुभदा ता मस्कर,आशा मेहर,सुधा देवांगन,अजय पटनायक,तेजराम नायक,गुलशन खम्हारी,हरेंद्र डनसेना,सुखदेव राठिया,पुष्पा पटनायक,धनेश्वरी देवांगन की मौजूदगी में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ, विभिन्न कार्यक्रमो के बाद बच्चो को सम्मानित किया गया जिसमे गीतिका पटनायक,प्रितांस पटेल,भावेश चौधरी अवनी को विजेता घोषित किया गया,दूसरे स्थान पर रहे ईशान पटनायक,सनाया देवांगन,नकुल सिंह ,आकांक्षा चौधरी तथा तीसरा पुरस्कार से मोल, आर्यन डनसेना,नुवांश पटेल, सोर्वी खम्हारी,जागृति भेंसाल,आरूषि पटनायक,नव्या पटनायक,सिद्धि पटेल,ऋषभ थवाईत, लावण्य देवता, तृप्ति रात्रे,सानिया पटेल को पुरस्कृत किया गया तथा शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित अभिभावकों अतिथियों और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
जिसके कार्यक्रम का संचालन संस्कार रायगढ द्वारा किया गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button