ई- रक्त अधिकोष पर विश्व ब्राह्मण संघ के मुख्य महासचिव ने कहा रक्त दान महा दान: प्रदीप शर्मा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
सोमवार को रक्त अधिकोष, सदर अस्पताल रामगढ,झारखंड में एक बैठक की गई, रक्त अधिकोष द्वारा ई- रक्त कोष के नये पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिसमें स्वैच्छिक रक्त दान कैम्प को पोर्टल मे अपलोड करने और रक्तदाता का आवेदन फार्म को पोर्टल मे भरने के लिए बताया गया, बैठक में विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा व जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा शामिल हुए, रक्त अधिकोष से प्रयोगशाला प्रावैधिक अजय चित्रा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर ममता कुमारी शामिल थी।
आगामी 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2022 तक लगने वाले स्वैच्छिक रक्त दान कैम्प के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि 17 सितम्बर 2022 को पूरे भारत मे स्पेशल ब्लड डोनेशन ड्राव का आयोजन किया जा रहा है। विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के द्वारा आगामी 01 अक्टूबर 2022 को स्थान: होटल मनोहर रेसिडेंशि झंडा चौक में ,क्तदान शिविर लगाया जाएगा, इस आशय की जानकारी महेश मिश्रा व नवीन पाठक ने संयुक्त रूप से दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button