कामगारों को समय पर पदोन्नति देने, वेतन भुगतान समेत 14 सूत्री मांगो पर किया वार्ता
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस)ने 14 सूत्री मांगों को लेकर सिरका परियोजना के अधिकारियों से वार्ता किया। इसमें प्रबंधन की ओर से सिरका पीओ श्रीकांत शर्मा, मैनेजर आरके सिंह, निखिल श्रीवास्तव, संदीप कुमार मौजूद थे। जबकि यूनियन की ओर से गुड्डू यादव, रामजी सिंह, सुखदेव महतो, शांता कुमार, राजा पाल, देव कुमार बेदिया, सलीम शहजादे आदि रहे। यूनियन के वक्ताओं ने सिरका कोलयरी के कामगारों की समय पर पदोन्नति, प्रत्येक माह के 5 तारीख को वेतन भुगतान करने, मार्च-अप्रैल के 16 दिनों का बकाया वेतन भुगतान करने, सिरका अस्पताल में स्थाई डॉक्टर नियुक्ति करने, कोलियरी में 1 यूनिट एचएमएम मशीनें उत्पादन हेतु मंगवाने, सिरका को सीटीओ प्रमाण पत्र शीघ्र दिला कर कोयला उत्पादन और संप्रेषण चालू करने, मजदूरों के आवास में शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने, 10 से 15 वर्ष विभाग में कार्यरत लिपिकों का टेबुल ट्रांसफर करने, 24 वर्षों से कोयला खान भविष्य निधि की जमा राशि दिलाने, 11वां वेतन समझौता शीघ्र लागू करने, इधर उधर घूमने वाले कामगारों से काम लेने आदि मांगे शामिल हैं। वार्ता में बिरजू साव, संजय कुमार कुशवाहा, इंदरनाथ महतो, मनोज राम, अशोक चौहान, रूपेश कुमार महतो, मनप्रीत सिंह, कल्लू राम, रामजीत महतो आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button