जायज हक के लिये आंदोलन जारी रहेगा : फेडरेशन
रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट
रायगढ़ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने आंदोलन के सातवें दिन रविवार को अवकाश होने के बावजूद बारिश की तरह पानी-पानी कर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सरकार को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अभी उनका हौसला कम नहीं हुआ है, वे अपने अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर सकते हैं।
केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप मकान किराया भत्ता देने की मांग की जा रही है।दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकांश कर्मचारी -अधिकारी विगत 22 अगस्त 2022 से आंदोलन के चतुर्थ चरण के तहत अनिश्चित कालीन आंदोलन कर रहे हैं।
यह आंदोलन रायगढ़ जिले के समस्त विकास खंड तहसील में चरम पर है। खरसिया के कर्मचारी-अधिकारी भी इसी के तहत आंदोलनरत हैं। इस आंदोलन के सातवें दिन 28 अगस्त को रविवार का अवकाश है फिर भी फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन शंखनाद अनवरत है। रुक रुककर बारिश होने वाली वर्षा ने कर्मचारियों की बड़ी उपस्थिति को बांधे रखी। वे अन्य दिनों की तरह ही निर्धारित समय पर पंडाल में उपस्थित होने लगे। माँ शारदे और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना पश्चात दिनभर अनेक कर्मचारियों ने मंच से अपनी बात रखी। अंत में नारेबाजी के साथ सातवें दिन का धरना आंदोलन समाप्त किया गया।
रैली के दौरान फेडरेशन से सम्बद्ध कर्मचारी संगठनों से जुड़े सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने उपस्थित होकर न केवल अपनी एकता का प्रदर्शन किया बल्कि यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि अभी हमारा हौसला कम नहीं हुआ है और जरूरत पड़ने पर हम अपनी जायज हक की लड़ाई अनवरत लड़ते रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button