डाड़ी प्रखंड एकिकीकृत संघर्ष मोर्चा सहायक अध्यापक संघ ने मनाया शहीद मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाडी प्रखण्ड के एकीकृत संघर्ष मोर्चा सहायक अध्यापक संघ ने शहीद मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस बी आर सी भवन डाडी मे मनाया. कार्यक्रम में सबसे पहले प्रखण्ड अध्यक्ष जगजीवन दास द्वारा मुनेश्वर सिंह की तस्वीर पर मालार्पण किया गया। उसके बाद नारा लगाते हुए शिक्षकों ने कहा की शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुँचाएँगें Iप्रखण्ड अध्यक्ष जाजीवन दास ने भाषण मे कहा कि सन् 2008 को सहायक अध्यापक अपनी माँगो को लेकर राँची के विधानसभा गेट पर शांति पूर्वक आंदलोन चला रहे थेI
कि आचानक सरकार के ईशारे पर पुलिस ने शिक्षकों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर दिया।लाठी चार्ज के दौरान पुलिस द्वारा मुनेश्वर सिंह के सिर पर लाठी से बर्बरता से मारा गया, जिससे उनका सर फट गया , सर फट जाने और अधिक खून बह जाने से उनकि मृत्यु हो गयी।
इस तरह मुनेश्वर सिंह लडते -लडते शहीद हो गये।वीडित हो कि राज्य में उस समय मधु कोडा की सरकार थी।मुनेश्वर सिंह सिमडेगा जिला के कोलेबीरा प्रखण्ड के लच्चरागढ पंचायत के रहने वाले थे।प्रखण्ड अध्यक्ष ,प्रखण्ड सचिव एवं प्रखण्ड कोषाध्क्ष संदीप कुमार ने कहा कि शहीद मुनेश्वर की शहादत को बेकार नही जाने दिया जायेगा।अपने हक -अधिकार के आंदोलन को हमेशा जिंदा रखा जाएगा.शहीद दिवस पर यह संकल्प लिया गया कि जब तक वेतनमान हमलोगों को नही मिलेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगाI हमलोग शहीद साथी से प्रेरणा लेते है कि हमलोग अपना कार्य को ईमानदारी पूर्वक करतें रहेंगें एंव राज्य मे शिक्षा का स्तर को और ऊपर उठाएँगें I
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button