मेरा भारत महान पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन सुधा के काव्य पुष्प से पुष्पित हुए साहित्यकार
रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट
“मै कवि की कल्पना हूँ
भावों में बनती अल्पना हूँ।
दुख पीड़ा में मै पलती हूँ,
जज्बातों की सर्जना हूँ।।
जैसे भावों से अपनी लेखनी चलाने वाली रायगढ़ जिले की जानीमानी कवियत्री और गीतकारा सुधा देवांगन ‘सूची’ किसी पहचान के मोहताज नहीं है,बिगत दिनों राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले रायगढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अमृत महोत्सव के सुनहरे अवसर पर मुख्य अतिथि, लोकप्रिय विधायक माननीय प्रकाश नायक जी व कर्मठ महापौर माननीया जानकी अमृत काटजू के कर कमलों से जिले भर के साहित्यकारों उपस्थित में उनके देशभक्ति गीतों से सजी काव्य संग्रह”मेरा भारत महान”का भव्य विमोचन हुआ । आजादी के इस अमृत महोत्सव पर इस काव्य संग्रह के विमोचन ने मंच को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विराट कवि सम्मलेन आयोजित की गई थी,जहाँ मंच में रायगढ़ के सभी प्रबुद्धजनों की उपस्थिति इस स्वर्णिम विमोचन पल के साक्षी बने जिसमें राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतिय उपाध्यक्ष आदरणीय अरविंद सोनी जी, अध्यक्ष समाज सेवी महावीर अग्रवाल जी,
आशा मेहर जी, प्रमोद दुबे जी,अजय पटनायक जी,गुलशन
खम्मारी, प्रदीप कुमार ,धनेश्वरी धरा ,सुशीला साहू ,प्रियंका गुप्ता ,साखी गोपाल पण्डा ,मनोज श्रीवास्तव,अनुराधा शर्मा,प्रदीप कुमार ,जयंत यादव,अरुणा साहू,सरोज साव,सुखदेव सिंह राठिया ,नेहा ठेठवार,प्रीति रात्रे,केशिका साहू,इंदु साहू,पूर्णिमा चौधरी,सुशीला साहू,जयंत यादव,साखी गोपाल पण्डा,धरा देवाँगन,आरती मेहर,तिलक तनौदी ,रुक्मिणी राजपूत,साधना मिश्रा,दीपक महापात्रे,प्रियंका गुप्ता’प्रिया’,कमलेश यादव,विजेंद्र पटनायक,प्रशांत शर्मा,नीरज शुक्ला,डॉ. दिलीप गुप्ता,कन्हैया लाल गुप्ता,दीपक आचार्य,विजय शर्मा,कमलेश यादव,सुषमा पटेल,के.के.तिवारी,उषा पांडेय,लीशा पटेल,कृष्णा पटेल,राजेश सर्वे,ब्रजेश नंदे,मनमोहन सिंह ठाकुर,राकेश नारायण बंजारे ,कवि शुक्ला जी की ने इस पल को गौरवान्वित किया।
इस विमोचन के सभी तरफ से बधाइयों का तांता लगा हुआ है,इस पुस्तक का बहुत ही सुंदर प्रतिसाद मिला, निसंदेह इस पुस्तक से साहित्यकारों को लाभ मिलेगा और राष्ट्रीय प्रेम की अलख जगेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button