घर-घर तिरंगा से लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना हुई है प्रबल
रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के निर्देशन में तमनार में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। समवेत स्वर में राष्ट्रगान किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो राष्ट्र के लिए आत्मबलिदान करने वाले महापुरुषों का स्मरण कर उनके जय-जयकार किया गया। संभाग संरक्षक प्रफुल्ल कुमार पटनायक ने कहा कि यह स्वतंत्रता का पछत्तरवां वर्ष है।प्रथान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के आह्वान पर देश भर में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।यह देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि हम भारतीय हैं, हमें इस पर अटूट आस्था है।हर घर तिरंगा से लोगों में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना निश्चित ही प्रबल हुई है।इस आयोजन में ब्यूरो की संभाग अध्यक्ष महिला विंग सरस्वती पटनायक, मीडिया अधिकारी जयशंकर प्रसाद डनसेना, अशोक कुमार बेहरा, बलराम ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद डनसेना,देवनंद सिदार, बसंती पटनायक, सरस्वती बरेठ,रीना डनसेना, तारिणी जायसवाल,विनायक राणा,हनी मनन गुप्ता,अनुराग डनसेना, प्रभाकर पटनायक,ब्लाक अध्यक्ष पेयूष पटनायक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button