मारंगमरचा स्थित ऑक्सफोर्ड एकेडमी में सहोदया रामगढ़ चैप्टर के तत्वावधान में हुई बैठक
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मारंगमरचा स्थित ऑक्सफोर्ड एकेडमी के सभागार में शुक्रवार को सहोदया रामगढ़ चैप्टर के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से सहोदया रामगढ़ चैप्टर की अध्यक्ष सह डीएवी बरकाकाना की प्राचार्य डॉ. उर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष सह डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा एवं सचिव सह गुरू नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के प्राचार्य हरजाप सिंह सहित सहोदया रामगढ़ के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। इस दौरान अध्यक्ष ने प्राचार्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में सहोदया रामगढ़ की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला सिंह ने बताया कि जनवरी 2014 में 12 सदस्यों को लेकर सीबीएसई की एक इकाई सहोदया रामगढ़ चैप्टर की स्थापना की गई थी, जो आज बढ़कर 31 सदस्य हो गई है। उन्होंने कहा कि सहोदया का मतलब है कि सब साथ मिलकर चले और सबका विकास साथ में हो। उन्होंने कहा कि जो एकल स्कूल हैं, वहां सीबीएसई के प्रमुख पहलुओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करना ही सहोदया का मुख्य उद्देश्य है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को सहोदया का अंग बनना आवश्यक होता है। इससे पूर्व ऑक्सफोर्ड एकेडमी की प्राचार्य उमा कुमारी ने सहोदया की अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और प्राचार्यों का स्वागत किया। इस बैठक में राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य तपरी प्रामाणिक, डीएवी उरीमारी के प्राचार्य यूके राय, डीएवी गिद्दी के प्राचार्य आरके सिंह, डीएवी तोपा के प्राचार्य एके प्रखर, डीएवी बचरा के आरआर झा, होली क्रॉस घाटो की सिस्टर सेलिना बेक, माउंट लिटेरा जी स्कूल के पंकज राय, विंसेंट पब्लिक स्कूल बिंझार की सारस्वत स्नेही आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button