मानवधिकार की जागरूकता आम व्यक्ति तक की जरूरत ,एन एच आर सी सी बी की कार्य सराहनीय : जस्टिस एम एम कुमार

एन एच आर सी सी बी द्वारा अशोक दिल्ली में अंतराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन संपन्न !

शांति सबसे जरूरी इसके बिना विकास संभव नहीं : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

ह्यूमन राइटस को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार दस कदम आगे बढ़ेगी :रामदास आठवले

सामाजिक व मानवाधिकार उत्थान हेतु सामुहिक पहल की जरूरत : ए एस जी विक्रमजीत बनर्जी

शिक्षा में मानवधिकार को शामिल करने से बढ़ेगी मानवधिकार जागरूकता : कुलपति अजीत सिन्हा

जहाँ अन्याय व अत्याचार हो रहा तो मानवधिकार को करें अपील :ज्ञानेश्वर मुले

एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने किया अंतराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन की अध्य्क्षता!

अंतराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन में
केंद्रीय मंत्री , सांसद ,जज ,आयोग के सदस्य , ब्यूरोक्रेट्स अम्बेसडर ,मीडिया ,समेत कई बड़े चेहरे हुए शामिल !

ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली

राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ( एन एच आर सी सी बी ) के द्वारा 30 जुलाई दिन शनिवार को दिल्ली के होटल अशोक में अन्तराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन का आयोजन किया ! इस अधिवेशन की अध्य्क्षता एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने किया ! इस अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्यातिथि व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले , जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस एम एम कुमार , पूर्व कॉउंसल जनरल ऑफ इंडिया न्यूयॉर्क एवं सदस्य राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग डॉ दयानेस्वर मूलय , अडिशनल सॉलिटर जनरल ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया विक्रमजीत बनर्जी ,राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉअजीत कुमार सिन्हा , हज़ारीबाग़ के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ,ग्लोबल अम्बेसडर ऑफ पीस आचार्य डॉ लोकेश मुनि एवं एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार शामिल हुए ! उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि शांति के बिना विकास संभव नही है सरकार एवं संगठनों को सामुहिक पहल करते हुए शांति स्थापना पर जोर देने की जरुरत है मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हम मानवधिकार की रक्षा हेतू दस कदम आगे बढ़ कर काम करेंगे | इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस एम एम कुमार ने कहा कि मानवधिकार की जागरूकता आम जनमानस की जरूरत है ऐसे में एन एच आर सी सी बी के द्वारा किये रहे कार्य सराहनीय है और बेहद ही प्रासंगिक भी , जस्टिस कुमार ने कहा कि पुलिस के अमानवीय करवाई बड़े मानवधिकार उलंघन के मामले बनते हैं जिस पर रोक की जरूरत है |इस अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडिशनल सॉलिटर जनरल ऑफ इंडिया विक्रमजीत बनर्जी के कहा कि सामाजिक एवं मानवधिकार उत्थान हेतु सामुहिक रूप से पहल करने की जरूरत है और मानव के अधिकारों को संरक्षित करने से मानव समाज का विकास होगा ! इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवधिकार की रक्षा संरक्षण बेहद ही जरूरत है और ऐसे में शिक्षा में मानवधिकार का शामिल होना मानवधिकार को रक्षा करेगी और हम सभी के कर्तव्यों को पूर्ण करेगी ! आचार्य लोकेश मुनि ने संबोधित करते हुए कहा कि की यह अधिवेशन एक उत्कृष्ट पहल है शांति एवं सामजिक संकल्प से हम मानवधिकार की रक्षा कर सकते हैं ! पूर्व सांसद श्री भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने संबोधित करते हुए कहा मानवधिकार की जागरूकता एकदम ग्रामीण स्तर पर करने की जरूरत है हम समस्त लोगों का कर्त्तव्य है कि दबे कुचले शोषितों के अधिकारों को संरक्षित करें !
इस अधिवेशन के प्रथम पैनल में मानवधिकार अपराध नियंत्रण विषय पर चर्चा हुई जिसमें चीफ पैनल के रूप में दिल्ली बार एसोसिएशन के चेयरमैन मुरारी तिवारी एवं पैनलिस्ट के रूप में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी रोहित पांडेय ,स्टैंडिंग कौंसिल एम सी डी दिल्ली मुकेश गुप्ता ,ऐडवोकेट सुनील गुप्ता ,तिहार जेल के पूर्व ला अधिकारी सुनील गुप्ता उपस्थित रहे एवं मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण पर विस्तृत चर्चा किया एवं एक मानवधिकार हनन एवं अपराध नियंत्रण पर रोकथाम पर चर्चा किया! दूसरा पैनल महिला एवं बाल अधिकार पैनल का चेयर उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग अध्य्क्ष अंजू चौधरी ने किया जिसमें पैनलिस्ट के रूप में स्टैंडिंग कॉउंसल ऑफ इंडिया ज्योति जोंगलुलु, एमिटी ला स्कूल नोएडा के एडिशनल डायरेक्टर शेफाली रायजादा , छत्तीसगढ़ बाल अधिकार आयोग के पूर्व सदस्य प्रदीप कौशिक , सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विशाल मेहन ने इस विषय पर प्रमुखता से चर्चा किया एवं बाल एवं महिला अधिकार को संरक्षित करने पर जोर दिया ! तीसरा सत्र आदिवासी एवं देशज अधिकार पैनल चेयर उतराखंड सरकार के डिप्टी अंटोनी जनरल मनोज गोरकेला ने किया एवं पैनलिस्ट के रूप में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष युगन्धरा पवार , बी एस एफ के उप कमांडेंट श्री ए के पासवान ,पार्लमेंट ऑफ इंडिया के अंडर सेक्रेटरी शशि तनवर , सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय अग्रवाल ने इस विषय पर प्रमुखता से चर्चा एवं आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने पर चर्चा किया ! चौथा पैनल शिक्षा का अधिकार पर चर्चा हुआ जिसमे मुख्य पैनल के रूप में राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा , कांसल ऑफ गोआ प्रशांत पटेल, डी डी न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर राजेश मिश्रा , शिवपुरी यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश के डीन प्रोफ दिनेश बाबू ने भाग लिया एवं शिक्षा के अधिकार की जीवंतता पर चर्चा हुई और शिक्षा के अधिकार को हर जन जन का अधिकार बताते हुए इसे संरक्षित करने पर चर्चा किया !
इस अंतराष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि व अतिविशिष्ट अतिथि कर रूप में राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य एवं पूर्व सचिव भारत सरकार डॉ ज्ञानेश्वर मूलय
,आयोडीन मैन ऑफ इंडिया से प्रशिद्ध एम्स दिल्ली के पद्मश्री चंद्रकांत पांडव , राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा , रेवांडा के इंडिया ब्रांड अम्बेसडर नेयसा संघावी , उतराखंड के राज्यमंत्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी एवं प्रशिद्ध लोकगायक मैथली ठाकुर शामिल हुए ! इस सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य ज्ञानेश्वर मुले ने कहा कि चलो आज से हम मानवधिकार के बारे में अलग तरीके से सोचते हैं ग़रीबी बेरोजगारी जैसे समस्याओं दे निजात पाने की जरूरत है जहाँ मानवधिकार हनन एवं शोषण हो रहा है वहाँ मानवधिकार को जरूर अपील करें राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग हमेशा आपके साथ है ! पद्मश्री चंद्रकांत के संबोधित करते हुए कहा कि मानवधिकार मनुष्य का अधिकार है जिसे सभी अपना दायित्व समझ कर जागरूक करें !वहीं रेवांडा के इंडिया अम्बेसडर नेयसा ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवधिकार हनन विश्व के लिए बड़ा चैलेंज का विषय बन चुका है और इसे रोकना हम सभी का कर्तव्य है ! प्रशिद्ध लोक गायक मैथली ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवधिकार की कार्य ग्रामीण स्तर पर बेहद जरुरी ही और बेहद ख़ुशी हो रही कि एन एच आर सी सी बी ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रही है!
इस अंतराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन की अध्य्क्षता करते हुए एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने समस्त उपस्थित अतिथियों एवं समस्त भारत के एन एच आर सी सी बी प्रतिनिधियों का स्वागत एवं धन्यवाद दिया ! डॉ रणधीर ने अपने स्वागत व समापन अद्यक्षता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अधिवेशन मानवधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रहे हज़ारों कार्यकर्तायों को को नई जुनून प्रेरणा देगी हम इस अधिवेशन के माध्यम से एक नई इतिहास की और अग्रसर होंगे !
*मानवधिकार एवं समाज कल्याण हेतु केंद्रीय मंत्री समेत अन्य हुए सम्मानित*

इस अधिवेशन के दौरान मानवधिकार एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे छह नामचीन हस्तियों को अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया !अंतराष्ट्रीय सम्मान नेल्सन मंडेला ह्यूमन राइट्स अवार्ड से आचार्य डॉ लोकेश मुनि एवं स्वीडन के नागरिक डॉ सोनिया, राष्ट्रीय अवॉर्ड महात्मा गाँधी ह्यूमन राइट्स अवार्ड से राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा एवं डी डी न्यूज़ के राजेश मिश्रा एवं राष्ट्रीय अवार्ड भीम राव अम्बेडकर ह्यूमन राइट्स अवार्ड से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट पी आई एल मैन ऑफ इंडिया से विख्यात अश्विनी उपाध्याय को सम्मानित किया गया ! इस दौरान कम उम्र में लोककला संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान हेतू प्रशिद्ध लोक गायक मैथली ठाकुर को एन एच आर सी सी बी इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया !

इस अधिवेशन के दौरान एन एच आर सी सी बी के देश भर के कई पदाधिकारियों ,जिला टीम, प्रदेश टीम को उत्कृष्ट सेवा हेतू एन एच आर सी सी बी नेशनल ह्यूमन राइट्स अवार्ड ,एन एच आर सी सी बी लीडरशिप अवार्ड , एन एच आर सी सी बी स्पेशल अवार्ड से लगभग 80 पदाधिकारियों एवं टीम को सम्मानित किया गया !
इस अधिवेशन के समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपस्थित में समस्त प्रतिनिधि को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया !
इस अधिवेशन में एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष अभिरंजन कुमार महासचिव हिमांशू शर्मा समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी एकता गुप्ता , संदीप कुमार ,विकास तिवारी ,सौम्या रंजन प्रधान ,गिरीश कुमार चंद्रा , प्रवीण राय ,प्रभात मिश्रा ,मनोज कुमार ,संजय सिंह राज्य पदाधिकारी रोहित झा, जतिन्दर पाल सिंह ,दिलीप पाटनी , प्रेम नारायण आर्य, शिशिर कुमार गुप्ता, सिकंदर वर्मा, जितेंद्र वर्मा समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.