पब्लिक हाईस्कूल कुजू में प्रतिभा सम्मान सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: पब्लिक हाईस्कूल कुजू में शनिवार को प्रतिभा सम्मान सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.86 प्रतिशत रहा। वहीं जिला स्तर पर भी टॉप 10 में दो बच्चे इस विद्यालय के है। वहीं शिक्षिका गीतांजली कुमारी ने बच्चों को अपने आधार पर बने रहकर काम करने की बात कही।विद्यालय का टॉपर प्रसेन्नजीत कुंडू ने विद्यार्थियों को विज्ञान तथा गणित में शत प्रतिशत अंक लाने का गुर बताया. मौके पर मरियानी सोरेंग, वीणा कुमारी, अर्चना कुमारी, अनिमेश महतो, नूतन कुमारी आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button