श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सभी वर्गों के उत्थान हेतु दिया अभूतपूर्व योगदान :हनी सिन्हा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखंड ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती का किया आयोजन !
राँची : दिनांक 06 जुलाई 2022 को नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झाारखण्ड रॉची के तत्वाधान में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 जन्म जयंती का आयोजन डा0 राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय रॉची के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर राज्य निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखण्ड की श्रीमती हनी सिन्हा, उपनिदेशक, सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 जे.पी.सिंह, डा0 मृदुला प्रसाद, डा0 शशी शेखर, डा0 विजय कुमार, डा0 दीपक प्रमाणिक, डा0 अजीत मुण्डा, डा0 मनीष कुमार, माधुरी कुमारी, सुनील कुमार, एन एस एस के नितु कुमारी ने भी डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा0 मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में किये गये योगदान पर चर्चा किया।
राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के भारत सरकार में बतौरी उद्योग मंत्री के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार समाज के सभी वर्गो का योगदान सुनिश्चित करने के लिये बदलाव लाये और खादीगा्रमोद्योग बोर्ड की स्थापना किये। साथ ही अग्निपथ योजना के संबंध में युवाओं को विस्तार से जानकारी दिया एवं अपील किया कि अधिक से अधिक युवा इस योजना से जुड़कर लाभ उठाए।
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 जन्म जयंती के मौके पर 20 युवाओं ने रक्तदान किया तथा कुल 75 की संख्या ने रक्तदान हेतु स्वयं को पंजीकृत कराया। आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को संचालित कर रही है। इस कडी में नेहरू युवा केन्द्र रॉची तथा राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रॉची ने अहम भूमिका निभाया।
कार्यक्रम आयोजन व्यवस्था में नेहरू युवा केन्द्र रॉची के गौरव चुध तथा एलुमिनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज, रॉची के प्रेसिडेंट श्री गौरव अग्रवाल तथा नेहरू युवा केन्द्र के सभी एन.वाई भी. ने सराहनीय योगदान दिया। वहीं मंच का संचालन एन.एस.एस. की नितु कुमारी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button