तृतीय एवं चतुर्थ चरण के मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सेक्टर दण्डाधिकारियों को ब्रीफ
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय व चतुर्थ चरण के चुनाव के मद्देनजर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के सभागार में ब्रीफ किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव के शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त आयोजन में आप सभी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है इसलिए सभी सेक्टर दंडाधिकारी उनके साथ टैग किए गए पुलिस पदाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहें।
ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने कार्यों को गंभीरतापूर्वक करने एवं ध्यान देने योग्य बातों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी तृतीय चरण के मतदान के मद्देनजर 23 मई को पूर्वाहन 10:00 एवं चतुर्थ चरण के मतदान के मद्देनजर 26 मई को पूर्वान्ह 10:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला परिषद कार्यालय रामगढ़ पहुंच जाएं जिसके उपरांत आवश्यक सामग्रियां लेकर वे सीधा क्लस्टर पहुंचे। क्लस्टर में पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले दिन चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए ससमय मतदान शुरू कराना सुनिश्चित करें।
सुश्री मिश्रा ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया इसके लिए उन्होंने ब्रीफिंग के दौरान मास्टर ट्रेनरों की मदद लेते हुए अपनी सभी दुविधाओं को दूर कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के जोनल दंडाधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का निर्देश दिया एवं मतदान के दिन अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर कदाचार मुक्त मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इन सबके अलावा ब्रीफिंग के दौरान सुश्री मिश्रा एवं श्री कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान क्रमवार किए जाने वाले कार्यो, की विस्तार से जानकारी दी।
ब्रीफिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी, संजय कुमार सहित अन्य के द्वारा सेक्टर दण्डाधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से मतदान दल की पहुंच क्लस्टर तक सुनिश्चित करने, पुलिस बल से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था को स्थापित करने, मतदान कर्मियों के सामग्रियों की जांच करने, मतदान कर्मियों के बीच चुनाव प्रक्रिया के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी का अभाव हो तो उन्हें आवश्यक जानकारी देने, आपातकालीन स्थिति में मतदान दल में किसी कर्मी के किसी कारण अनुपस्थिति की स्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुरक्षित दल से कर्मी प्राप्त कर मतदान दल में शामिल करने, चुनाव के दिन किए जाने वाले कार्य, मतदान के अंत में कागजातों की जांच करने, सेक्टर में विभिन्न दलों की रिपोर्ट देने के प्रपत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जानकारी दी गई वहीं उनकी दुविधाओं को भी दूर किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button