बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग एवं आई.जी. रतन लाल डांगी ने किया दीपाली सूर्यवंशी का सम्मान
जांजगीर चांपा की रिपोर्ट रोहित कुमार आजाद
जांजगीर चांपा 18 मई 2022/ “बिलासपुर रेंज के आई.जी. रतनलाल डांगी नें पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मैडल पहनाकर दीपाली सूर्यवंशी एवं माता-पिता का सम्मान किया। आई. जी. डांगी ने इस स्वर्णिम उपलब्धि के हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शुभेच्छा दिया। बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर दीपाली सूर्यवंशी एवं उनके माता-पिता का सम्मान किया। दीपाली सूर्यवंशी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टाप टेन में 97.1/% अंक अर्जित करते हुए आठवां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले सहित पूरे सूर्यवंशी समाज को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर सूर्यांंश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक गण छ.ग. शासन के पूर्व सचिव एस.एल.रात्रे, आर.एल.सूर्यवंशी, बी. पी. खरसन, संतोष भारती, बी. एल. सत्यार्थी के साथ डी. के. पारकर, कु. मोहसिना पारकर, कु. मानसी पारकर, विनोद मंजारे, रामलाल सूर्यवंशी, परस सूर्यवंशी, धन्नू लास्कर, ताराचंद रत्नाकर, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, रामायण सूर्यवंशी, हेमंत पैगोर, रमेश सूर्यवंशी, राजू भवानी, तीजराम लाठिया सहित कु. दीपाली सूर्यवंशी के पिता लखन लाल सूर्यवंशी, माता श्रीमती शकुंतला सूर्यवंशी उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि दीपाली सूर्यवंशी ने हाई स्कूल परीक्षा 2022 के प्रावीण्य सूची में आठवां जांजगीर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बचपन से मेधावी दीपाली सूर्यवंशी चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सक के रूप में कैरियर बनाने की इच्छुक सरस्वती शिशु मंदिर नैला (जांजगीर) में अध्ययनरत हैं जो जांजगीर नैला नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक दो निवासी लखन सूर्यवंशी एवं शकुंतला सूर्यवंशी की सुपुत्री है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button