क्षेत्रवासी मेरे परिजन हैं, उनकी खुशी में शामिल होना मेरा सौभाग्य है-अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव:शादी ब्याह का लगन जोरो पर है। अपने क्षेत्रवासियों के सुख और दुख की घड़ी में हमेशा खड़ी रहने वाली बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। नवविवाहित दंपति और परिजनों से मुलाकात कर सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कर रही हैं। विधायक अंबा प्रसाद साथ ही उनको यथासंभव सहायता भी करवा रही हैं।
सुबह में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्या सुनना, दिन में क्षेत्र भ्रमण, रांची और हजारीबाग के सरकारी दफ्तरों में पहुंचकर जन कल्याण और विकास का लाभ पहुंचाने के बाद रात्रि भर वे भारी लगन को देखते हुए सभी क्षेत्रवासियों के घरों में वैवाहिक समारोहों में शामिल हो रही हैं।
विधायक ने कहा कि उनके लिए क्षेत्रवासी उनके परिजन हैं। परिजनों का कर्तव्य होता है कि अपने लोगों के सुख और उल्लास में शामिल हों। अपने क्षेत्रवासियों के घर पहुंचकर उनके साथ सुख साझा करना, खाना, उनसे बात करना, मेरा सौभाग्य है।
अंबा प्रसाद ने इस क्रम में बड़कागांव प्रखंड के चेपाकला निवासी नेमधारी राम के पुत्री की शादी समारोह में एवं ग्राम नापो के विभिन्न शादी समारोह में शामिल हुई, वीरेंद्र यादव की बेटी के शादी समारोह में, दिलीप साव के पुत्री के शादी समारोह में, सुरेश साव के पुत्री की शादी समारोह में एवं तपेश्वर साव के पुत्री की शादी समारोह में l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button