पांच मिनट देर पहुंचे आठ छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में बैठने की नहीं मिली अनुमति
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़ः जिले के बरकाकाना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना में बुधवार को मैट्रिक परीक्षा में ससमय परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचने पर आठ छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ की जिला संयोजिका सह प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर कहा की डीएवी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना में सिर्फ 5 मिनट छात्रों के विलंब होने के कारण वहां की प्राचार्या उर्मिला सिंह ने आठ छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी और विलंब से आने का कारण तक नही पूछा। जिसकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रामगढ़ के जिला संयोजक सह प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ ने कहा कि छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रामगढ़ इसका निंदा करता है, परीक्षा में बैठना उनका अधिकार है और उनको यह अधिकार से वंचित करना किसी भी शिक्षक के लिए शर्म की बात हैं। आज एक शिक्षक की वजह से जिन बच्चो का मैट्रिक का परीक्षा छूट गया जिसके चलते उन छात्रों का 1 साल का पढ़ाई और एक साल का लाइफ बर्बाद होने के कागार तक पहुंच चुका है जिन बच्चो का परीक्षा में विलंब हुआ था वे सभी बच्चे रांची जिले के बुंडू प्रखंड से थे, जो कि परीक्षा केंद्र से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी में है ,ऐसे मे 5 मिनट विलंब होना कोई बहुत बड़ी बात नही है, उनको परीक्षा में बैठने देना चाहिए था भले विशेष समय नहीं देते परंतु यहां उनको सुनने वाला ही कोई नहीं था। क्या ऐसे हम देश के बच्चो का भविष्य बना सकेंगे?क्या उनके लिए अभिभावक स्वरूप शिक्षक के प्रति सम्मान बना पाना संभव है? इस विषय को गंभीरता से लेने का सरकार से विनती करती हूं की उन बच्चो की छूटी हुई विषय की परीक्षा दुबारा ली जाय ताकि बच्चो का मनोबल न टूटे और उनका एक साल बर्बाद न हो। उन सभी विद्यार्थी को विश्वास दिलाती हूं की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनके साथ हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button