पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कर दी हत्या,मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को भेजा गया जेल
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू : पतरातू पत्नी ने पति की हत्या प्रेमी संग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से किया। उक्त हत्या मामले में पतरातू पुलिस ने तत्परता से जांच पड़ताल कर अपराध में शामिल मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। उसी संदर्भ में पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 21 अप्रैल की रात्रि लगभग 8:00 बजे सूचना मिली कि पतरातू थाना अंतर्गत ग्राम हफुआ में चरका पत्थर टॉगरी निवासी मुन्ना भुईयां की अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया है। सूचना कि सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में हफुआ चरका पत्थर टाँगरी टोला गई । पतरातू पुलिस के पहुंचने पर मुन्ना भुईयां नामक व्यक्ति को जख्मी हालत में पाया गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु सीएचसी पतरातू भेजा गया जहां से बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में जख्मी मुन्ना भुईयां की मृत्यु रिम्स रांची अस्पताल में हो गया। साथ ही वरीय पदाधिकारी के आदेश एवं निर्देशानुसार तथा अनुसंधान एवं जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि मृतक मुन्ना भुईयां की पत्नी रेखा देवी का बगल के ग्राम बटुका निवासी रामकिशन भोक्ता से अवैध नाजायज संबंध था जिसकी जानकारी मृतक मुन्ना भुईया को हो जाने के बाद वे अपनी पत्नी रेखा देवी को बात-बात पर गाली गलौज तथा मारपीट करता था तथा रेखा देवी को प्रेमी रामकिशन भोक्ता के घर जाने की बात कहता था। इसी बात को लेकर मृतक मुन्ना भुईया की पत्नी शामिल थे। रेखा देवी ने अपने प्रेमी रामकिशन भोक्ता के साथ योजना बनाकर अपने प्रेमी से अपने पति मुन्ना भुईया की धारदार हथियार से हत्या करवा दी। उक्त हत्या में शामिल रेखा देवी एवं अभियुक्त रामकिशन भोक्ता को पतरातू पुलिस व भुरकुंडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और दोनों को हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार दावली बरामद कर लिया गया। वही छापेमारी दल में शामिल मुख्य रूप से पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती, एस आई निर्मल उरांव, मयंक प्रसाद, सोनू कुमार साहू, चेतन कुमार सिंह, अफजल अंसारी एंव पतरातू थाना व भुरकुंडा ओपी के सशस्त्र बल उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button