संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार दिए। पंचायत चुनाव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम,प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार संगठन सर्वोपरि विषय पर आधारित गोला प्रखंड कांग्रेस कमिटी का प्रखंड स्तरीय संगठन सशक्तिकरण “संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने संवाद के माध्यम से अपनी बातें रखी। एवं संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार दिए। पंचायत चुनाव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वार्ड सदस्य, मुखिया पंचायत समिति सदस्य,एवं जिला परिषद में जिताने पर विचार विमर्श हुआ ताकि पार्टी मजबूत हो।एवं पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेश पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है पहले भी मजबूत थी,आज भी मजबूत है भविष्य में भी मजबूत रहेगी। केंद्र की भाजपानीत जन विरोधी मोदी सरकार कांग्रेश की जनहित की योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय लेने में लगी हुई है जिसे देश की जनता अब समझ चुकी है। प्रभारी राजेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि हवाई जहाज के पेट्रोल का कीमत / ₹75 है और पेट्रोल पंपों में आज आमजन पेट्रोल की कीमत ₹/110 से अधिक चुका रहे हैं यह सरकार अमीरों की है गरीबों की चिंता इन्हें नहीं है। कार्यक्रम को जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा जनार्दन पाठक, संतोष सोनी, मनीष चिंगारी मनोज कुमार कोटवार, प्रदीप कुमार महतो,मनोज पूजहर , कमलेश कुमार महतो लखेश्वर कुमार बासुदेव महतो आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामबिनय महतो एवं संचालन जाकिर अख्तर ने की। मौके पर अली इमाम, निर्मल करमाली ,अंदुराम महतो,गुलाम सरवर बहादुर मुंडा अशोक महतो,प्रमोद, पिंगलेश कुमार महतो, प्रमोद कुमार महतो रुही फातमा,शैल देवी चंदन प्रसाद, तुलसी महतो भोलाराम मुंडा कौशर रजा बिगन स्वर्णकार, गौरीशंकर महतो ,सगीर अंसारी,मो० मासूख मो० शब्बीर,छुटू रजवार ज्ञानी करमाली अमित कुमार में सुभानी अंसारी हसन इमाम बासुदेव प्रसाद, निरंजन बेदीया, भदरु बेदीया, अमित कुमार, बहादुर मुंडा,लाला बेदीया, सुभानी अंसारी,समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.