कुजू लोहागेट डायवर्सन में एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: क्षेत्र के लोहागेट फोरलेन डायवर्सन सड़क पर शनिवार की अहले सुबह एलपीजी गैस लदा टैंकर पलट गया। बाद में कुजू पुलिस के द्वारा हाइड्रा मशीन लगाकर करीब 6 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर सीधा कर हटाया गया। जानकारी के अनुसार टैंकर संख्या एनएल01एल-2882 पारादीप से एलपीजी गैस लेकर नेपाल काठमांडू जा रहा था। इसी बीच टैंकर चालक दिलीप कुमार डायवर्सन पहुंचते ही टैंकर से अपना संतुलन खो बैठा और टैंकर पलट गया। घटना में चालक का हाथ टूट गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कुजू ओपी के पुअनि नवीन कुमार सदलबल पहुंचकर उक्त मार्ग को बंद कर दिया। साथ ही टैंकर को हाइड्रा मशीन के माध्यम से हटाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button