
चितरपुर प्रखंड में 26 मुखिया व 70 वार्ड सदस्यों ने भरा नामांकन पर्चा।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रजरप्पा :त्रियस्तरीय पंचायत चुनाव ने पूरे क्षेत्र में एक त्योहार का रूप ले लिया है।जहा उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों में काफी खुशी का लहर देखा जा रहा है। चितरपुर प्रखंड कार्यालय में पांचवा दिन शुक्रवार को भी काफी चहल पहल देखी गई।इस दौरान यहां प्रत्याशी प्रपत्रों की खरीदारी करते हुए भी देखे गए।प्रखंड कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी सह चितरपुर सीओ तृप्ति विजया कुजूर के समक्ष 26 मुखिया तथा निर्वाचित पदाधिकारी सह चितपुर वीडियो उदय कुमार के समक्ष 70 वार्ड सदस्यों ने नामांकन करवाया। जिसमे मुखिया के लिए मायल पंचायत से मुखलाल महतो ,पवन महतो ,सेवई दक्षिणी से विनीता कुमारी और अलका कुमारी,भूचुंगडीह से सुनीता देवी,चितरपुर उत्तरी से पूर्णिमा कर्मकार ,फरीदा खातून ,सुषमा देवी,बोरोबिंग से सुधीर कुमार अकेला , सुकरीगढ़ा से दिल्ली कुमारी ,रेशमी देवी , लारी से कमरून निशा ,सुमन देवी,पिंकी कुमारी,रीता देवी ,अनिता कुमारी राज,बड़की पोना से रंजन कुमार ,चितरपुर पश्चिमी से शरमीन अली, चितरपुर पूर्वी से भानुप्रकाश महतो ,मुकेश कुमार, सीब्बत उल्लाह ,मनोज कुमार चौधरी,चितरपुर दक्षिणी से नसेहा खातम,रिहाना परवीन,मरागमर्चा से बसन्ती देवी,चितरपुर पूर्वी से हतलु महतो ने नामांकन
कराया।इसके अलावा वार्ड के 26 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button