फुटबॉलर अहमद अंसारी की पत्नी को मिली नौकरी व मुआवजा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू : पतरातू के मशहूर फुटबॉलर अहमद अंसारी पतरातू निवासी की पत्नी नाजनीन खातून को जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के प्रयास से झारखंड बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड में मुआवजा, नौकरी और सरकार की तरफ से मिलने वाली सारी सुविधाएं प्राप्त हुई। ज्ञात हो कि 13 अप्रैल 2022 को चीकू राशन चाईबासा में कार्य के दौरान विद्युत स्पर्शाघात के कारण अहमद अंसारी के शरीर का 90% भाग जल चुका था। उस दिन से जमशेदपुर मैन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। परंतु 19 अप्रैल की रात्रि 11:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात भी ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की मदद नहीं की गई। जिसको लेकर इंटक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 50 युवाओं ने झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की। और इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को इस मामले की पूर्ण जानकारी दी। जानकारी मिलते ही डॉक्टर इरफान अंसारी झारखंड ऊर्जा उत्पादन के मुख्यालय पहुंचे और वहां मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह से वार्ता कर तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button