
अरगड्डा जीएम और सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने जोनल रेस्क्यू प्रतियोगिता के अव्वल सदस्यों को किया सम्मानित
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी। आशियाना रेस्ट हाउस महाप्रबंधक कार्यालय अरगड्डा के समीप जोनल माइंस रेस्क्यू 2022 के ओवर ऑल प्रतियोगिता में अरगड्डा एरिया को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अव्वल सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरगड्डा जीएम अजय कुमार सिंह और सीआईएल व सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने माइंस बेस्ट कैप्टन राकेश कुमार, मेंबर हिमांशु कुमार और चुरी से इमरजेंसी माइंस री-ओपनिंग के पिंकू प्रधान को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अरगड्डा जीएम अजय कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र समेत अन्य जगहों के माइंस रेस्क्यू दल के सदस्यों ने अपने कार्य क्षमता और लगन का बेहतरीन प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है। इससे सुरक्षा के साथ-साथ माइंस में किसी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में अपनी काबिलियत के दम पर रेस्क्यू कर पाने की क्षमता को दिखाया गया है। जो कंपनी और राष्ट्रहित के लिए सर्वोपरि है। सभी माइंस रेस्क्यू के सफल सदस्य इसके लिए प्रशंसा और धन्यवाद के पात्र है। बताया गया कि बीते दिनों जोनल माइंस रेसक्यू प्रतियोगिता 2022 में अरगड्डा क्षेत्र रेस्क्यू दल कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मौके पर अधिकारी एसएन तिवारी, शिव शंकर कुमार, संतोष महतो, विनोद कुमार सिंह समेत सीआईएल व सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य, माइनिंग कर्मी आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button