रायगढ़ की इकाई प्रदूषण के खिलाफ आवाज
रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक
आम आदमी पार्टी रायगढ़ की इकाई प्रदूषण के खिलाफ आवाज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भरत दुबे द्वारा यह घोषणा की गई है कि अब रायगढ़ जिले पर्यावरण प्रदूषण को बर्दाश्त करने की क्षमता में नहीं है इसलिए रायगढ़ जिले के आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो 21/4 /2022 को टेंडा नवापारा में होने वाली कोल वाशरी विस्तार की जनसुनवाई का आम आदमी पार्टी व्यापक पैमाने पर करेगी विरोध रायगढ़ जिले में एक तरफ जहां कोयला खदान स्पंज आयरन पावर प्लांट एवं सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए अब वर्तमान में रायगढ़ में नए उद्योगों की स्थापना और पुराने उद्योगों के विस्तार के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी है रायगढ़ के लोगों को स्वास्थ्य को देखते हुए आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सड़कों में उतर कर व्यापक पैमाने पर प्रदूषण के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारी करें एवं सड़कों की लड़ाई जिससे रायगढ़ जिले के आम जनता को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सके आज की बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत दुबे द्वारा अपने सभी कार्यकर्ता साथियों से अपील की गई है कि हम सब मिलकर रायगढ़ को स्वस्थ वातावरण एवं स्वच्छ वातावरण देने का वादा करते हैं साथ ही आम जनता से सहयोग प्रदान करने की अपील की
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button