
सी.एम. राईज विद्यालय मलांजखण्ड में हुआ केरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन
सी.एम. राईज विद्यालय मलांजखण्ड में हुआ केरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन
दिनांक 21.01.2023 को सी.एम. राईज विद्यालय मलाजखण्ड में स्टार योजनान्तर्गत केरियर काउंसलिंग का महत्वकांक्षी कार्यक्रम श्री गंगाप्रसाद कटरे प्राचार्य (सी.एम. राईज) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम विशेष अतिथियों श्री मानसिंह मेरावी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, श्री सुमित पाण्डे प्रशिक्षण अधिकारी आई.टी.आई. पौनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में कक्षा 9वी व 10वी के आई.टी. एवं हार्डवेयर के विद्यार्थियों द्वारा स्वः निर्मित पोर्ट पोलिओ का प्रदर्शन किया गया, इनका निर्देशन व्यावसायिक शिक्षक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव और कु साक्षी श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिनका योगदान सराहनीय रहा कक्षा 10वीं के छात्र प्रियांषु देवांगन द्वारा
स्वचालित हाईड्रोलिक केन का निर्माण किया गया जो कैरियर काउंसलिंग मेले के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा। कैरियर काउंसलिंग का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों का स्वागत् पुष्पगुच्छ से किया गया एवं कु. प्रियंका बिसेन और साथियों ने स्वागत् गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने विशेष अतिथियों का स्वागत् स्वनिर्मित न्यूईयर ग्रीटिंग द्वारा किया गया।नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी द्वारा छात्र-छात्राओं को जापान, चीन, कोरिया के बराबर की तकनीकी कौशल अर्जित करने हेतु प्रेरित किया। आई.टी.आई. पौनी के प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा विद्यार्थियों के केरियर में तकनीकी कौशल विकास के महत्व का उल्लेख किया गया जिससे विद्यार्थी अपने
भावी अध्ययन क्षेत्र का चयन करके स्व निर्णय ले सके, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। माननीय श्रीमानसिंह मेरावी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा इसी विद्यालय में हुई है और वे गुरूजनों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में नगरपालिका परिषद की ओर से हर सम्भव आवश्यकताओं की पूर्ति समय-समय पर करते रहेंगे। उपस्थित
सभी विशेष अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के स्व निर्मित पोर्ट पोलियो की सराहना की
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री एस.सी. राणा. श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय, श्रीमती प्रियका देशमुख, श्री के.पी. गोकुलपुरे, श्री बी.बी. पटले. श्री यशवंत पटले, श्रीमती कल्पना गोयल, श्रीमती लक्ष्मी डोंगरे श्रीमती ललिता कुमरे, श्री कैलाश भगत, श्रीमती यशोदा राहंगडाले, श्रीमती सिधुरेखा चौहान, श्रीमती मुनेश्वरी पटले. श्रीमती सुनंदा चौधरी, श्रीमती कविता टेम्मरे, श्रीमती मुक्ता शुक्ला, श्रीमती शशिकांता पटले, श्री विजय राहंगडाले, श्री देवीलाल केवरा, श्री प्रमेश तेकाम और सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
=
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button