भीमराव अंबेडकर, दयाराम ठेठवार का किया गया स्मरण
रायगढ़ जिला ब्यूरो पियूष पटनायक
जिला कांग्रेस कार्यालय मे डाक्टर भीमराव अंबेडकर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम ठेठवार जयंती मनायी गयी। महापुरुषों के स्मृति चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गये।इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी अमृत काटजू,सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अनिल शुक्ला ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि वे प्रख्यात विधिवेत्ता थे। उन्होंने छूआछूत, जातिवाद को मिटाने अनेक आंदोलन किये। दलित, पिछड़ी जनजाति वर्ग के हक़ के लिये कड़ी मेहनत की। उन्होंने संविधान को बनाने में अपना योगदान दे,अपना जीवन गरीबों को समर्पित कर दिया। अंबेडकर जी को उन्नीस सौ नब्बे में भारत-रत्न से सम्मानित किया गया।
अनिल शुक्ला ने वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम ठेठवार जी का स्मरण करते हुवे बताया कि रायगढ़ जिले के समाजवादी रचनात्मक साथी थे। जिन्होंने देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।ठेठवार जी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना हेतु आंदोलन किया।जल जंगल जमीन की सुरक्षा के लिये आजीवन संघर्ष किया।जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ पर किये गये कार्यों से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button