अंतराष्ट्रीय मंच को छत्तीसगढ़ी रचना से सुरभित कर सम्मानित हुए अजय पटनायक
रायगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट पीयूष पटनायक
तमनार,राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय त्रिदिवसीय श्री राम आधारित भव्य कवि सम्मेलन प्रभु राम के पावनी धरा आयोध्या में आयोजित किया था।जिसमे साहित्य के लिए सदैव समर्पित रहने वाले तमनार के जाने माने छंदकार और गीतकार अजय पटनायक “मयंक” भी शामिल हुए थे, जिन्होंने अपने राम वनगमन पर लिखे गीत “लौट के आहिं राम प्रभु जी” छत्तीसगढ़ी रचना से पूरे मंच को राममय बनाकर झूमने पर मजबूर कर दिया।,अपने उत्कृष्ट और कालजयी रचनाओं के लिए सदैव चर्चा में रहने वाले अजय पटनायक को राष्ट्रीय कवि संगम के ध्येयता को अंगीकृत करने के लिए देश भर के साहित्यकारों के बीच सम्मानित किया गया, एक बार पुनः तमनार के साथ ही रायगढ़ को गौरवान्वित करने के लिए समस्त साहित्यिक पटलों,मित्रों,और क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button