अभाविप ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रामगढ़ नगर इकाई द्वारा गुरुवार को डॉ. भीम राव अंबेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर अम्बेडकर पार्क रामगढ़ पर 131वां जयंती बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के मनाया गया। नगर अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार ने कहा की अंबेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त की तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे। व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ ने कहा की अंबेडकर भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंत्री अभिषेक पांडे,नगर कार्यालय मंत्री उमेश कुमार महतो, कार्यालय सह मंत्री राहुल रजक, खेल खुद संयोजक प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, शोशल मीडिया के सह संयोजक सपना कुमारी, संगठन मंत्री विक्रम राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button