राजीव पिक्चर पैलेस में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए पहुंची पुलिस
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़। शहर के बिजुलिया में स्थित राजीव पिक्चर पैलेस में गुरुवार को फिल्म देखने को लेकर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। राजीव पिक्चर पैलेस में केजीएफ 2 फिल्म लगी हुई है। सिनेमा हॉल में मॉर्निंग शो देखने के लिए अचानक दर्शकों का हुजूम पहुंच गया। देखते ही देखते सिनेमा हॉल की सीट फुल हो गई। इसके बावजूद सैकड़ों लोग सिनेमा हॉल के बाहर जमे रहे। टिकट नहीं मिलने पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सिनेमा हॉल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। इस बात की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। रामगढ़ थाना पुलिस पीसीआर वैन के साथ सिनेमा हॉल परिसर पहुंची। सिनेमा हॉल परिसर में लगी भीड़ और हंगामा को पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया।
वहींं फिल्म देखने वालों को टिकट लेने के लिए कतार में लगाया गया। फिल्म देखने पहुंचे युवाओं ने बताया कि केजीएफ 2 फिल्म काफी शानदार है। आज छुट्टी होने के कारण ज्यादातर लोग फिल्म देखने पहुंचे हैं। वही सिनेमा हॉल में हंगामा की बात को सुनकर लोगों को विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि अब सिनेमा हॉल में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं के बराबर होती है। अचानक सिनेमा हॉल में भीड़ और हंगामा की बात लोग सुनकर अवाक रह गए। रामगढ़ थाना पुलिस मामला को शांत करा कर वापस लौट गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button