रामगढ़ के द्वारा आयोजित स्थायी झांकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी रामगढ़ प्रभात कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

श्री रामनवमी पूजा समिति, शिव नंदन अखाड़ा किला मंदिर रामगढ़ के द्वारा आयोजित स्थायी झांकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी रामगढ़ प्रभात कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया |तत्पश्चात मुख्य अतिथि एसपी को कमिटी के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया | बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय सिंह, अनुप कुमार, बलजीत सिंह बेदी और किशोर जाजू का स्वागत कमिटी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी रामगढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश में रामनवमी पूजा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी का जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है | आज का युवा पीढ़ी यदि अपने जीवन में श्रीराम के आदर्श और मर्यादा को थोड़ा सा भी व्यवहार में उतारने की कोशिश कर ले तो मानव जीवन धन्य हो जाएगा | श्रीराम के जीवन चरित्र को गौर से पढ़ने की कोशिश करना चाहिए | बाल स्वरूप में प्रातःकाल उठते ही अपने माता पिता को चरणस्पर्श करना, गुरु विश्वामित्र की हर आज्ञा का पालन करना, अल्प समय में विद्या प्राप्त करना, कैकेयी और पिता दशरथ की आज्ञा का पालन करते हुए वनवास जाना और वनवास में भील, वानर, निषादराज, जटायु, शबरी, सुग्रीव आदि से आत्मीय व्यवहार महानता का परिचायक है | लंकापति रावण के द्वारा सीता जी हरण कर लंका लाना और इस अधर्म के विरोध में श्रीराम वानर सेना के साथ लंका पर चढ़ाई कर अत्याचारी रावण को युद्ध में पराजित कर धर्मपत्नी सीता को मुक्त कराकर पुनः अयोध्या लौटने की गौरवगाथा ही भगवान राम कहलाने का गौरव प्राप्त हुआ | जीवन में सच्चा पूजा वही है जो हमारे अराध्य है, उनके जीवन चरित को हमें आत्मसात करने की जरूरत है और उसे हम अपने सत्कर्मों के द्वारा ही साकार कर सकते हैं | जीवन में कर्म ही सच्चा धर्म है | प्रो. संजय सिंह ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि इस नगर का नाम राम का गढ़ यानि रामगढ़ है | भगवान राम की असीम कृपा है कि आज रामगढ़ पूरी तरह से राममय हो गया है | पूरे जिला में शांति और सौहार्द स्थापित करते हुए रामनवमी पूजा को धूमधाम से मनायें | बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है | स्वागत भाषण अनुप कुमार, मंच संचालन राजू कैंथ और धन्यवाद ज्ञापन किशोर जाजू ने किया | इस समारोह में शहर के गणमान्य लोग महेश कुमार, रवींद्र शर्मा, सरोज सिंह, कृष्णा सिंह,विष्णु शर्मा, अमिताभ शर्मा,भगवान प्रसाद, नागेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, गोलू गुप्ता, अमन मिश्रा, राजकुमार वरनवाल, राहुल कुमार, मुन्ना सिंह, डीएन तिवारी, मनोज पोद्दार, महेंद्र मुंडा सहित कई लोग सम्मिलित हुए | स्वागत समारोह के पश्चात कलाकारों के द्वारा भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप से जुड़े प्रसंग को मंचन करते हुए प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहना की |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.