
नगर परिषद क्षेत्र के सीआईसी बस्ती की झांकी में शामिल हुए नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
नगर परिषद क्षेत्र के बरकाकाना सीआई सी बस्ती में रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान क्लब द्वारा आयोजित झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि विनोद महतो,नेपाल यादव,वार्ड पार्षद सनियारो बारला उपस्थित हुए।
झांकी में कलाकरों द्वारा शिव भस्मासुर संवाद पर झांकी प्रस्तुत की गई।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि झांकी के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि भारतीय संस्कृति काफी समृद्ध है।
इसके बिना सनातन धर्म की कल्पना नहीं की जा सकती है।
झांकी कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश महतो,मनोज़ यादव आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button