मुरलीगंज में खुला श्री कृष्णा नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज ।

ब्यूरो रिपोर्ट मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज थाना रोड स्थित मैक्स 11 हॉस्पिटल के कैंपस में शुक्रवार को श्री कृष्णा नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज प्रशिक्षण संस्थान का ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अनिल कुमार अंचलाधिकारी ,मुकेश कुमार थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया, वहीं पंचायत हरिपुर कला मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज खुलने से आसपास के जिले के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसमें महिला-पुरुष के लिए अलग से छात्रावास की व्यवस्था है। यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आने वाले भविष्य में मुरलीगंज मेडिकल क्षेत्र के रूप में विकसित होगा, यही एनडीए की सोच है और बिहार सरकार उसी सोच के साथ आगे बड़े और पढ़ें साथ ही अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा जिला समेत प्रखंड के साथ-साथ पंचायत के भी छात्र-छात्राएं को आगे बढ़ने बढ़ने का सुनहरा अवसर कॉलेज की पढ़ाई होगी। छात्रावास में सारी सुविधाएं हैं। इसमें 150 छात्र- छात्राएं प्रशिक्षण ले सकेंगे। साथ ही पटना पारस हॉस्पिटल से आए हुए chief Guest Dr. Rajeev Ranjan Consultant Orthopaedics and Sports injury Surgeon at Paras HMRI hospital Patna , Dr.Barun Kumar sharan MBBS, MD (Med.) P.M.C.H Patna
Resident Medical officer Max-11 Hospital murliganj ,मौके पर उपस्थित डॉ.विकाश कुमार , डॉ. भावना कुमारी , डॉ.दीपक कुमार ,डॉ. बी के विमल , डॉ लक्ष्मी कुमारी Max-11Hospital में शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज किया गया साथ ही श्री कृष्णा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज मुरलीगंज थाना रोड में विधिवत हॉस्टल एवं रहने की अच्छी व्यवस्था अच्छी पढ़ाई कर अपना भविष्य आप खुद बना सकते हैं मौके पर उपस्थित विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया पंचायत समिति सदस्य नीरज निशांत, रविकांत कुमार,राहुल जी, वेद प्रकाश विकास पासवान, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार यादव,अरविंद कुमार अकेला,रोशन कुमार,प्रभास कुमार,अकबर अली, नवीन कुमार नवजोत, दीनबंधु कुमार एवं सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.