सेनिटाइजर एवं ग्लबस इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़:झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प 2021 का आयोजन दिनांक 08 फरवरी 2022 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया ।
भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद ने बताया कि इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से नियोजक याज़ाकि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात पद के लिए रिक्तियाँ प्राप्त हुई है। इस भर्ती कैम्प में 18 से 28 वर्ष के मैट्रिक पास से लेकर स्नातक युवाओं ने रिक्त पद पर नियुक्त हेतु भाग लिया ।
कोविड -19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों का दृढतापूर्वक अनुपालन जैसे सामाजिक दूरी का पालन , फेस मास्क , सेनिटाइजर एवं ग्लबस इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया । सुबह से ही नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियों का नियोजकों के प्रतिनिधि द्वारा भर्ती कैम्प स्थल पर ही योग्यता, अनुभव की जांच के उपरान्त साक्षात्कार लिया गया ।
कुल 29 आवेदकों का अंतिम चरण के साक्षात्कार के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इस भर्ती कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद सहित अन्य कर्मी बिनोद कुमार सिंह , कुमार प्रभाकर , सुभाष चन्द्र प्रधान , शेख अमजद ईमाम , बबलु नायक , नरेश कुमार महतो खुर्शिद आलम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button