कराटे प्रशिक्षक के द्वारा बच्चों को उचित खानपान का दिशा निर्देश देना सबसे अहम कड़ी : श्वेता सिंह
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
ज्ञात हो कि मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में संस्था के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी विकास पाठक के दिशा निर्देश में सीनियर ब्लैक बेल्ट सुमित्रा के द्वारा लोटस पब्लिक स्कूल पतरातु के छोटे-छोटे बच्चों को कराटे की विधिवत ट्रेनिंग दी जा रही है। कराटे की ट्रेनिंग पाकर जहाँ एक ओर सारे बच्चे बहुत उत्साहित और ओजपूर्ण नजर आए वहीं स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता सिंह का कहना है कि विगत कई वर्षों से हमारे स्कूल में सेंसी विकास पाठक के द्वारा कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमने देखा है कि वैसे बच्चे जो कराटे का प्रैक्टिस करते हैं उनका मानसिक और शारीरिक विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा बड़ी ही तेजी से होता है। साथ ही कराटे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के द्वारा बच्चों को उचित खानपान के बारे में भी निर्देश दिया जाता है जिससे बच्चे फास्ट फूड और अन्य हानिकारक खाद्य पदार्थों से दूर रहते हैं। इसके लिए भी कराटे प्रशिक्षिका सुमित्रा बधाई की पात्र हैं जो बच्चों को उचित खानपान का दिशानिर्देश देती है। उक्त बातें स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता सिंह ने कही। कराटे प्रशिक्षण विगत कई वर्षों से पतरातू सहित राज्य के कई अन्य विद्यालयों में भी सेंसी विकास पाठक के द्वारा मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डू फेडरेशन के तत्वधान में दिया जा रहा है। इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कई स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराते हुए कई पदक हासिल किए हैं। कराटे महज एक कला नहीं बल्कि आत्मरक्षा का सर्वश्रेष्ठ साधन है। हम अपने बच्चों को आत्मरक्षा के साथ-साथ उचित खानपान की भी जानकारी देते हैं। परंतु हमारे साथ अभिभावकों को भी अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए जंक फूड और फास्ट फूड नहीं देनी चाहिए। उन्हें ड्राई फ्रूट और ग्रीन वेजिटेबल्स की ओर अपने बच्चों का ध्यान आकर्षित करवाना चाहिए। उक्त बातें पर कराटे प्रशिक्षिका सुमित्रा ने कही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button