टीबी रोग उन्मूलन हेतु 100 दिन 100 जीला अभियान के तहत की जा रही है टीबी मरीजों की पहचान
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: टीबी रोग उन्मूलन हेतु भारत सरकार के 100 दिन 100 जिला अभियान के तहत पिरामल स्वास्थ्य द्वारा 27 जनवरी 2022 से रामगढ़ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत गोला एवं पतरातू प्रखंड से अब तक 26 टीबी मरीजों की पहचान की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पिरामल स्वास्थ्य के जिला समन्वयक श्री अजय नारायण दुबे ने बताया कि अभियान के 70 दिनों में अब तक कुल 819 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है, 551 संदिग्ध मरीजों का सैंपल कलेक्शन किया गया तथा गोला और पतरातू प्रखण्ड के टीबी यूनिट द्वारा 526 मरीजों का टेस्ट किया गया जिसमें गोला ब्लॉक में 6 टीबी मरीजों और पतरातू ब्लॉक में 20 मरीजों की पहचान की गई है। दोनों ब्लॉक में टीम के द्वारा पैरामेडिकल और कम्युनिटी मोबिलाइजर प्लान के अनुसार गांव गांव जाकर लोगों को टीबी और कोरोना के लक्षणों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button