बगैर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू किए कंपनी नहीं करे किसी भी प्रकार का कार्य-अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम बलोदर मे अदानी कंपनी के विरोध में सभा हुई| अदानी कंपनी के द्वारा पंचायत के विभिन्न छह स्थानों पर कोयला के मात्रा का भंडारण जांच करने हेतु गए वाहनों को ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा| कंपनी के द्वारा बगैर ग्रामीण रैयतो के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के बिना किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होने दिए जाने का निर्णय लिया गया | कंपनी के वाहन जब पंचायत में पहुंचे तो इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को दी | मामले की जानकारी प्राप्त होते ही अंबा प्रसाद बलोदर पहुंची और ग्रामीणों के बीच सभा हुई| आयोजित सभा में ग्रामीणों ने एक स्वर में कंपनी एवं कंपनी के नीतियों का जमकर विरोध किया|
सभा को संबोधित करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के माध्यम से सरकार से भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू करने तथा विस्थापन नीति बनाकर विस्थापित होने वाले परिवारों को उचित मुआवजा तथा अधिकार दिलाने की मांग की थी जिस पर सरकार ने सदन से घोषणा किया था कि अब कोई भी कंपनी झारखंड में बगैर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू किए मुआवजा का भुगतान नहीं कर सकती है। परंतु बड़कागांव तथा केरेडारी में एनटीपीसी के द्वारा आज भी एलए तथा सीबी एक्ट के तहत मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है तथा जबरन जंगलों को काट कर खनन का काम करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका घोर विरोध स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि गोंदलपुरा पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा फोन करके सूचना दी जा रही थी कि अदानी कंपनी के द्वारा बिना ग्रामसभा किए, बगैर मुआवजा का निर्धारण तथा वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि का पट्टा दिए ही काम करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक ने अदानी कंपनी के अधिकारियों से कहा कि कंपनी जब तक 2013 कानून लागू नहीं करेगी तब तक किसी भी तरह का कार्य नहीं करें। ग्रामीण रैयत खुद अपने हक एवं अधिकारों के लिए आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। मैं ग्रामीणों के समर्थन में उनके साथ खड़ी हूं।
मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, श्रीकांत निराला, विक्रम कुमार, असीत चक्रवर्ती, रामू कुमार, विकास कुमार, नरेश महतो, कृष्णा राणा, रोहित महतो, जितेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, पूनम देवी, पारो देवी, वीणा देवी, सविता देवी, राधा देवी, विनोद कुमार मेहता, त्रिलोकी साव, जमील सगीर, अहमद उल्लाह, सुरेश महतो समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button