चितरपुर पश्चिमी पंचायत भवन में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने सम्मान समारोह का किया आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
चितरपुर पश्चिमी स्थित पंचायत भवन परिसर में शनिवार को हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चितरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार शामिल हुए। इस दौरान कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के 18 सदस्यों को बीडीओ उदय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना भी की। सम्मानित होने वालों में मो. मुजम्मिल, रकशिंदा जाबीव, अयान उल्लाह, जियाउल्लाह, असिफा मुजाहिद, मारिया खालिद, नूरूजमान, ओमाना आयात, बरकत उल्लाह, अनिसुल खान, शाह फैसल अहमद, अलबिया नफीस, आतिका मुजाहिद, आसमा, मुखिया सनाउल्लाह, नदीम जावेद, तौसीफ अहमद एवं कशफ फहीम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह ने किया। इस अवसर पर चितरपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया बख्तियार खान एवं चितरपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सनाउल्लाह सहित कई लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button