24 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत 11 सौ बालिका व महिलाएं ने लिया हिस्सा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में 24 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा मे बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत 11 सौ बालिका एवं महिलाओ ने भाग लिया । कलश यात्रा में सिमरिया विधायक किशुन दास समेत सभी दल के जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि समेत कई बुद्धिजीवी श्रद्धालु शामिल हुए, इस दौरान महिलाएं पारंपरिक पीत वस्त्रों में सिर पर कलश धारण कर चलती रहीं।
आयोजित भव्य गायत्री महायज्ञ में सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने मिलकर केरेडारी डैम से जल उठा कर हो रहे महायज्ञ कृषि फार्म के मैदान के पावन धरती पर कलश को स्थापित किया गया।
इस मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि केरेडारी में 1991 के बाद दूसरी बार इस तरह के भव्य गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं तथा इस तरह के भक्ति आयोजन से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है|क्षेत्र में यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है व जहां तक मंत्रोच्चारण की ध्वनि पहुंचती है वहां तक पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button