सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर बड़कीपोना रेलवे फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सरकारी प्रक्रिया हुई प्रारंभ, रेलवे के पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिरिडीह सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर बड़कीपोना रेलवे फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सरकारी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को रेल मुख्यालय रांची और मुरी के कई पदाधिकारियों ने चितरपुर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही बड़कीपोना फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्राकलन की प्रक्रिया भी आरंभ की गई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चितरपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सनाउल्लाह, समाजसेवी हाजी रफीक अनवर, रियाज अहमद, परवेज अहमद, जाहिद अहमद, राजू, मुस्तकीम, एहसानुल्लाह, समीउल्लाह, बाबू, इमदाद आलम, असगर अली सहित कई लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button