रामनवमी एवं छठ पूजा के त्यौहार की शुभकामनाओं के साथ ही अगली बैठक दोनों त्योहारों के समापन के बाद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़ स्थित केसरी मेडिकल बिजूलिया में रामगढ़ जिला केसरवानी वैश्य सभा कमेटी की एक बैठक हुई, मुख्य चर्चा नए जिला कमेटी को लेकर हुई साथ ही साथ संगठन को मजबूत एवं कई सामाजिक कार्यों में समाज के द्वारा किए कार्य और आगे होने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया
सभी सम्मानित सदस्यों ने एक-एक कर अपनी राय खुले दिल से रखी, जिला समिति के द्वारा किए गए पुराने कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया साथ ही साथ समाज के द्वारा कुछ नए कार्य पर भी प्रकाश डाला गया जिसमें के समाज के लोगों तथा अन्य लोगों को भी फायदा हो,
कुछ खास कार्यों पर भी समाज के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें रक्तदान शिविर खून के जांच के हेतु शिविर राम नवमी में शरबत का वितरण छठ पूजा में फल का वितरण शादी ब्याह में समाज की भूमिका समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान एवं आपसी समरसता पर भी चर्चा हुई साथ ही साथ समाज का एक अपना कानून बनाने पर भी विचार किया गया,
रामनवमी एवं छठ पूजा के त्यौहार की शुभकामनाओं के साथ ही अगली बैठक दोनों त्योहारों के समापन के बाद कोई तिथि तय कर रखी जाएगी जिसकी घोषणा जिला अध्यक्ष द्वारा की गई सभी सदस्यों ने इस सभा की प्रशंसा की एवं आने वाले समय में समयबद्ध तरीके से हर बैठक का निर्धारण किया जाएगा ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष किशोरीलाल केसरी, राजेंद्र प्रसाद केसरी, विजय केसरी कुजू, ओमप्रकाश केसरी ,रघुनंदन केसरी कुजू ,पिंटू केसरी कुजू ,प्रदीप केसरी, अर्जुन केसरी, बंसी प्रसाद केसरी, कोवलेश्वर केसरी, गणेश केसरी, संतोष केसरी (भाग 2) कुजू,मदन केसरी, धनंजय कुमार पुटूस मुख्य रूप से उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button