नमामि गंगे योजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के तहत रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में हुआ दीपोत्सव, गंगा आरती, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च 2022 तक मनाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में दीपोत्सव, गंगा आरती, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा की गंगा एवं उसकी सहायक नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे योजना चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में दीपोत्सव, रंगोली, गंगा आरती सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य लोगों को जल स्रोतों के महत्व एवं उन्हें स्वच्छ रखने में उनके योगदान के प्रति जागरूक करना है जब तक हम सभी मिलकर एक साथ प्रयास नहीं करेंगे तब तक हम हमारे जल स्रोतों को स्वच्छ नहीं रख सकते हैं इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मातंगी परियोजना के तहत रजरप्पा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले फूल व बेलपत्र के इस्तेमाल से अगरबत्ती व गुलाल बनाना शुरू किया गया है जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है कि मंदिर परिसर स्वच्छ रहे अब इसमें आपको भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के सोनू शर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के अंकित कुमार एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पतरातु के आशुतोष कुमार गुप्ता, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला की सलोनी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की खुशबू कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरोबिंग की निशा कुमारी तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मध्य विद्यालय भुरकुंडा की दीक्षा कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए मध्य विद्यालय कोइरीटोला की अन्नू कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़किपोना की दिव्यानी कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रजरप्पा मंदिर परिसर में बेहतरीन रंगोली बनाने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी उपायुक्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं उपायुक्त ने सांकेतिक रूप से नाविक समिति के सदस्यों के बीच लाइफ जैकेट एवं सफाई कर्मियों के बीच साड़ी व अन्य वस्त्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button