मृतक के परिजनों से मिली विधायक अंबा प्रसाद, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के लिए 28 मार्च मनहूस दिन साबित हुआ! अलग अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगो की मौत हो गई! दुर्घटना की खबर सुनते ही स्थानीय विधायक अम्बा प्रसाद मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची, तथा परिजनों को ढाढस बंधाया एवं हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया| मृतकों में एक आठ वर्ष का बच्चा का नाम भी शामिल है! पहली घटना केरेडारी गांव में दीवार गिरने से 8 वर्षीय अंशु कुमार पिता मनोज साव,का हुआ मौत दीवार के मलबे के चपेट में आने से हो गई! वहीं परमेश्वर महतो, पिता तुलसी महतो सलगा पंचायत के कुठान गांव निवासी की मौत बिजली करंट के चपेट मे आने से हो गई! वहीं एक अन्य घटना केरेडारी के करमाही में ओमे निवासी ग्यास मियां का सड़क दुर्घटना में हुआ मौत हो गई! बड़कागांव केरेडारी मुख्य सड़कके कोदवें देशवारी के बीच ट्रैक्टर के चपेट में आने से बरियातू गांव निवासी पवन सिंह व केदार गोस्वामी का मौत हो गई|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button