डाड़ी प्रखंड में श्मशान घाट, टेकलाल महतो स्मृति भवन सहित कई योजनाओं का विधायक ने किया उद्घाटन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी: मांडू विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा डाड़ी प्रखंड में श्मशान घाट निर्माण स्व. टेकलाल महतो स्मृति भवन पीसीसी पथ समेत कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया. विधायक श्री पटेल ने कनकी पंचायत के गंधौमनिया गांव में बडा नदी में शमशान घाट का निर्माण 250000 रूपये की राशि से, होसिर गांव में स्व0 टेकलाल महतो स्मृति भवन 400000 रुपये की राशि एवं होसिर में ही पीसीसी पथ का निर्माण 350000 रुपये राशि से किया गया है , उद्घाटन किया।विधायक जे पी भाई पटेल ने इस मौके पर कहा कि अपने मांडू विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगोत्री बहाता रहूंगा।
साथ ही डाड़ी प्रखंड का हर क्षेत्र में मेरे द्वारा विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल राय,हजारीबाग जिला मंत्री सह डाड़ी विधायक प्रतिनिधि सेवलाल महतो,भाजपा प्रदेश ओवीसी मोर्चा के प्रवक्ता राकेश सिंह उर्फ कबलू, डाड़ी मंडल अध्यक्ष वकील कुमार महतो,मंडल महांमत्री गुलचंद महतो,मंडल महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह, भाजपा नेता नंदकुमार महतो,कनकी मुखिया सह भाजपा नेता प्रमोद कुमार महतो,कुमेश्वर महतो,तुलसी महतो,सुदीप चौधरी, उमेश बेदिया,हसनैन अंसारी, रंजीत सिंह, दीलिप सिंह, युगलकिशोर महतो,नागेश्वर पटेल, जयलाल महतो,मनोज महतो,पिन्टू साव,जगरनाथ महतो,पूनम देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button