प्रकृति को ध्यान में रखते हुए प्रीफैबरीकेटेड मटेरियल से किया जाएगा पलानी झरने को विकसित
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों की पहचान कर उन्हें विकसित किया जा रहा है वही वर्तमान के पर्यटन स्थलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने व प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से भी विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में मातंगी परियोजना के तहत फुल व बेलपत्र के इस्तेमाल से अगरबत्ती व गुलाल बनाना इसका उदाहरण है वही उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित पलानी झरने को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पूर्व में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पलानी झरना का निरीक्षण किया था जिसके उपरांत उन्होंने पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का निर्देश दिया, जिसे लेकर जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठकों का आयोजन कर किए जाने वाले कार्यो को लेकर योजना तैयार की गई। पलानी झरने को विकसित किए जाने हेतु किए जाने वाले कार्यों में वहां पर्यटकों के लिए व्यूप्वाइंट बनाना, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, तोरण द्वार का निर्माण करना तथा पहुंच पथ बनाने सहित कई अन्य कार्य शामिल है।
प्रकृति को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्रियों का खास ध्यान रखा गया है जिसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्रियों में प्रीफैबरीकेटेड मटेरियल को प्राथमिकता दी जा चुकी है। पलानी झरने को विकसित करने के लिए उपायुक्त द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है वही उपायुक्त ने अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button