आपसी प्रेम व एकता का प्रतीक है रंगों का त्योहार :सुधीर मंगलेश
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
दुलमी ।दुलमी प्रखण्ड के सिरु बुधबाजार मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश शामिल हुए ।इस दौरान युवाओं ने एक दूसरे को रंग व आबीर लगाकर होली मनाई।तत्पश्चात एक दूसरे को कि शुभकामनाएं दी। साथ ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा कि होली समाज में सतरंगी समरसता का त्यौहार है जहां सभी लोग हिंदू मुस्लिम सिख इसाई मिलकर हिंदुस्तान साझी विरासत रखते हुए भाईचारे का मिसाल पेश करते हैं । होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर वर्ग और जाति के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। इस दिन लोग आपसी दुश्मनी भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर मिठाई पुआ खिलाकर अपने मन के मैल को साफ कर देते हैं। मौके पर होन्हे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रविकांत महतो, युगलकिशोर महतो,उतम कुमार, अजय कुमार, शत्रुजय करमाली, शिव कुमार,परन कुमार, प्रमोद आर्या, शुभम कुमार,बबलू कुमार, सिकेन्द्र महतो, संजय महतो, जतन कुमार,अजित गुप्ता, बजरंग साव, टिकेश्वर कुमार, प्रदीप कुमार,संजय महतो, रोशन कुमार, रूकेश कुमार, गौतम कुमार आदि कई लोग शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button