
आम्रपाली कोल खनन परियोजना से प्रभावित ग्रामों का भौतिक सत्यापन को लेकर अंबा प्रसाद ने उठाया विधानसभा में आवाज
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में अवस्थित आम्रपाली कोल खनन परियोजना से प्रभावित ग्रामों के भौतिक सत्यापन को लेकर विधानसभा में आवाज उठाया| उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कसियाडीह पंचायत के ग्राम कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, उ ड सू, बिग लात, होनहे मैं बगैर स्थानीय ग्रामीणों की सहमति के बाद जबरन उत्खनन का कार्य किया जा रहा है एवं गरीब गुरबा के हक एवं अधिकारों का हनन करने का कार्य किया जा रहा है तथा आवाज उठाने पर कंपनी प्रबंधन के मिलीभगत से स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी केस कराए जाते हैं| उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि आम्रपाली कोल खनन परियोजना से प्रभावित ग्रामों के भौतिक सत्यापन कर गरीब गुरबा का हक एवं अधिकार उपलब्ध कराया जाए|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button