करने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन , गोवर्धन योजना सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

दुलमी प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन फेज -2 एवं ओडीएफ प्लस को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश शामिल हुए। स्वच्छ भारत मिशन फेज- 2 एवं ओडीएफ प्लस कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहत प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , जलसहिया एवं प्रखंड कर्मियों को खुले में शौच मुक्त को निरंतर बनाए रखने , ठोस कचरा , तरल कचरा , प्लास्टिक कचरा व मलिया कचरे का प्रबंधन एवं सुरक्षित निपटारा | करने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन , गोवर्धन योजना सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई । बताया गया कि इन बिंदुओं को 15 वें वित्त आयोग , मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राशि से कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर द्वितीय चरण में ऑडियो प्लस का उद्देश्य ग्राम पंचायतों द्वारा खुले में शौच से मुक्त का स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन करना है। साथ ही बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा किगंदगी से ही हमारे अंदर सारी बीमारी होती है। इसलिए सफाई पर हम लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है और आसपास भी गंदगी ना रहने दें इसका भी पूरा ख्याल रखना चाहिए। बारिश के पानी को बर्बाद ना कर जल संचयन करने पर विशेष जोर दिया जाए ताकि आने वाले दिनों में जल स्तर नीचे ना गिरे, इसके लिए अभी से ही सभी को सतर्क रहने को बताया। उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत मिशन का सपना देखा था और आज हम लोग धीरे-धीरे इस ओर बढ़ रहे हैं और यह तभी संभव हो पाएगा जब हम और आप सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना तभी पूरा होगा। जब आप जल संचयन पर ज्यादा से ज्यादा जोर दें। बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने पेयजल विभाग के अधिकारी को प्रखंड क्षेत्र के सभी खराब चपानल को मरम्मत करने का निर्देश दिया। ताकि पानी समस्या ना हो। मौके पर स्वच्छता मिशन के निर्भय कुमार

बीस सूत्री उपाध्यक्ष मन्टु करमाली सदस्य दिलीप शर्मा प्रकाश करमाली मुखिया रमेश बेदिया हरिवंश महतो शैलेश चौधरी सुरजनाथ सिंह भोक्ता आशो देवी प्रमेश्वर पटेल बिहारी महतो प्रमानद सिंह संतबिलास करमाली मदन नायक जगरनाथ महतो उतम कुमार मालती देवी मीना देवी अलासों देवी सुषमा देवी उषा देवी शीला देवी सीमा देवी जयंती देवी सुलेखा देवी राधिका देवी सरिता देवी अनिता देवी कमली देवी नीलम देवी संगीत देवी सुनिता देवी सबिता देवी प्रमिला देवी बबीता देवी सुजता देंवी देवती देवी नन्दू महतो आदि

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.