हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रेमी संतोष महतो ने प्रेमिका के शव को फंदे से लटका दिया था।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़ : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के सरगडीह गांव में प्रेमिका की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रभा कुमारी और संतोष कुमार महतो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 10 मार्च की देर शाम संतोष ने फोन कर टेंंट दुकान में युवती को बुलाया और शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरु हुआ और संतोष ने प्रभा की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि छापेमारी दल ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से मोबाईल, कंडोम और शराब की खाली बोतल बरामद हुई है। आरोपी की मोटरसाइकिल जेएच 01 डीबी 1755 भी जब्त की गई है। बताया गया कि आरोपी प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात स्वीकार कर लिया है।
बताते चले की टेंट हाउस चलानेवाले संतोष महतो 10 मार्च की देर शाम युवती को टेंट की दुकान में ले गया था। जहां उसने घटना को अंजाम दिया। टेंट हाउस के गोदाम में युवती का शव फंदे से झूलता मिला था। बरलंगा थाना में कांड संख्या 03/2022 के तहत धारा 376/302/201 के तहत 11 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक गोला विद्या शंकर, बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत, सअनि अखिलेश सिंह सहित बरलंगा थाना पुलिस के जवान शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button