
स्व. युवा नेता हेमंत पटेल को नगर के युवाओं एवं वरिष्ठ द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
चांपा ब्यूरो रिपोर्ट अमनप्रीत सिंह भाटिया
आज दिनांक 08/03/2022 को नगर के युवाओं द्वारा स्व. हेमंत पटेल जी की शोक सभा एवं श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर चाम्पा में रखा गया था जिसमे स्व. हेमंत पटेल जी के तस्वीर में पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं सलीम मेमन , राजू महंत , मुकेश जायसवाल द्वारा हेमंत पटेल जी के बारे में विस्तार से बताया गया और 2 मिनट का मौन धारण किया गया जिसमे प्रमुख रूप से सलीम मेमन , प्रदीप नामदेव , सीताराम गुहा , टीकम कंसारी , गोपी बरेठ ,राजू महंत , मुकेश जायसवाल , विक्रांत बघेल , शुभम अग्रवाल, सत्या सोनी , सुनील सोनी , देवव्रत देवांगन, शुभम कंसारी , आशुतोष स्वर्णकार , विकास सोनी , देव बघेल , पंकज , आयन , जतिन , प्रदीप यादव एवं कई युवा साथी मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button