जिला मत्स्य, गव्य एवं पशुपालन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: जिला मत्स्य एवं पशुपालन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर बृहस्पतिवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला पशुपालन एवं गव्य विकास कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत गव्य विकास के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं यथा 2, 5 तथा 10 गाय योजना, हस्त/विद्युत चालित चाफ कटर, पनीर एवं खोया मेकिंग यूनिट, मिलकिंग मशीन, डीप बोरिंग, वर्मी कंपोस्ट, काउ मैट, संतुलित पशु आहार, एरिया स्पेसिफिक मिनरल मिक्सचर एवं शीत वर्धक सप्लीमेंट योजना तथा पशुपालन विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा बकरा विकास योजना, शुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर (लो इनपुट लेयर कुक्कुट पालन) की योजना, ब्रायलर कुकुटपालन (500 ब्रायलर कुकुट पालन) योजना, बतख चूजा वितरण की योजना(15 दिवसीय 15 चूजा) के लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ न्यूटन तिर्की को ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ने एवं उन्हें लाभ देने का निर्देश दिया।
जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ठाकुर के द्वारा उप विकास आयुक्त को वित्तीय वर्ष 2021-22 में तालाब तथा जलाशय मत्स्य के विकास एवं ₹जीर्णोद्वार, पीट बेस्ड फिशरीज, मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योजना, जलाशयों के लिए इंटरनेट ऑपरेटिंग डिवाइस, समेकित मत्स्य पालन, रियरिंग तालाब के निर्माण, केज कल्चर विस्तार और सुंदरीकरण, मत्स्य विपणन योजना, प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी। इस दौरान सभी योजनाओं के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के सफल संचालन एवं ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button