हेमंत सोरेन झारखंड राज्य के आदिवासी मूलवासी के साथ घोर अन्याय कर रही है: गोपाल
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
विधानसभा घेराव के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने, आम जनता को परेशान करने एवं लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में आजसू प्रधान कार्यालय चितरपुर के समीप आजसू प्रखंड कमेटी द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया तथा हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य रूप से चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी, चितरपुर दक्षिणी पार्षद पवन शर्मा व प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक मौजूद थे। मौके पर पार्षद गोपाल चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड राज्य के आदिवासी मूलवासी के साथ घोर अन्याय कर रही है। राज्य की झामुमो सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष भानुप्रकाश महतो, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, जनक साव, नंदकिशोर राम दांगी, दशरथ महतो, मलेश्वर नायक, अशोक राम बेदिया, अनुराग भारद्वाज, सतीश मुंडा, सुदेश महतो, रविंद्र चौधरी, मुनिलाल साव आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button